शुभ मुहूर्त में हुई घट स्थापना प्राचीन शिव मंदिर मठ पर अपने तीन स्वरूप में दर्शन देती है मां दुर्गा बिजासन मैया
राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर / मक्सी नवरात्रों की धूम क्षैत्र में सुख शान्ति और सदा माँ की कृपा बनी रहे ऐसी जगत जननी माँ दुर्गा जो की अतिप्राचिन शिव मन्दिर मठ, पर विराजीत माँ दुर्गा वीजासन का नवरात्रि के के अंतर्गत किये गये इस विशेष श्रंगार में माँ अति सुंदर रूप में दर्शन दे रही है। शिव मन्दिर स्थित माँ दुर्गा का मन्दिर स्वर्गीय हरिसिंह खुमानसिंह देवड़ा लोधी परिवार द्वारा स्थापित किया गया था जब से माँ की आराधना का कार्य उनके परिवार के अंतर सिंह पन्नालाल देवडा (लोधी )परिवार द्वारा निरंतर की जा रही है। जहां नवरात्रो में भगतो का तता लगा रहता हे। मान्यता है कि की जो इन नो दिनो में सच्चे मन से पूजा अर्चना माँ करता हे। उसे मन चाह माँ फल प्रधान करती हे। भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर भेट स्वरूप वस्त्र एवं मां को श्रृंगार भेट करते हे। माँ अपने भगतो को तीन स्वरूपो में दर्शन देती हे। और भगतो के दुःख दर्द हरती हे।इसी के नियमित इस माँ जगतजननी का नव रात्रो में सुंदर श्रृंगार किया जा रहा
0 Comments