माँ उमिया ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने ग्राम संपर्क कर मतदाताओं को जागरूक किया

माँ उमिया ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने ग्राम संपर्क कर मतदाताओं को जागरूक किया

     राधेश्याम देवड़ा दबंग देश

शाजापुर / लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर  मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न गतिविधिया चलाई जा रही हैं। इस तारतम्य में आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार जिले के अशासकीय विद्यालय माॅ उमिया ज्ञानपीठ उमावि के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे पहुंच कर ग्राम सम्पर्क कर मतदाताओ को मतदान की उपयोगिता, अनिवार्यता, अधिकार एवं दायित्वों की जानकारी दी गई। 

    उल्लेखनीय हैं कि कलेक्टर द्वारा जिले की अशासकीय शालाओ के संचालकों के साथ स्वीप मिटिंग कर स्कूल के छात्र-छात्राओ को नुक्कड नाटक, ग्राम सम्पर्क के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गये थे।

Post a Comment

0 Comments