मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन -----

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन ----- लोकसभा निर्वाचन-2024 में आगामी 13 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी तारतम्य में आज आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड 18 में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही महिलाओं और उपस्थित बच्चों सहित सभी ने मतदान की शपथ भी ली। इस अवसर पर कार्यक्रम में पर्यवेक्षक ममता परमार और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजीत शाक्यवार और आंगनवाड़ी सहायिका सुनीता उपस्थित थी। इसी तरह मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शुजालपुर सिटी के वार्ड क्रमांक 1 एवं 02 में मतदाता जागरूकता अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां हुई। ग्राम पंचायत मायापुर में ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलाई गई।

Post a Comment

0 Comments