मिशन परिवार विकास पखवाडा11 से 25 अप्रैल के लिये जागरूकता रथ

मिशन परिवार विकास पखवाडा

11 से 25 अप्रैल के लिये जागरूकता रथ

शाजापुर, 12 अप्रैल/ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में परिवार नियोजन की सेवाओं के प्रति जागरूकता एवं स्वीकार्यता बढाने के लिए प्रति वर्ष अप्रैल माह में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा मनाया जाता हैताकि जन समुदाय में परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के सम्बन्ध में जागरूकता लायी जा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय सालविया ने आज सुसज्जित किये गये जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते हुए जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में रवाना किया एवं सभी स्वास्थ्य संस्था प्रमुख को निर्देशित किया कि परिवार नियोजन से संबंधित समस्त गर्भनिरोधक साधन अंतराछायाओरल पिल्समहिला पुरुष नसबंदी एवं मिशन परिवार विकास पर आई.ई.सी. मटेरियल डिस्प्ले किया जावे एवं जागरूकता रथ से माईकिंगप्रचार-प्रसार व गर्भनिरोधक सामग्रीयों का वितरण किया जाये। साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुमित यादव द्वारा सभी मैदानी अमले को उनके द्वारा तैयार की गयी सूक्ष्म कार्य योजना अनुसार गर्भनिरोधक सामग्रीयों का उपयोग करने एवं परिवार नियोजन के स्थाई साधनों के लिए चिन्हांकित किये गये इच्छुक दम्पत्तियों को एन.एस.व्ही.एल.टी.टी.सी.टी.टी. करवाने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की गई।

Post a Comment

0 Comments