मतदान अधिकारी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लें- कलेक्टर सुश्री बाफना नवनियुक्त शासकीय सेवकों के लिए निर्वाचन का विशेष प्रशिक्षण संपन्न

मतदान अधिकारी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लें- कलेक्टर सुश्री बाफना नवनियुक्त शासकीय सेवकों के लिए निर्वाचन का विशेष प्रशिक्षण संपन्न राधेश्याम देवड़ा शाजापुर, 13 अप्रैल/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त किये गये मतदान अधिकारी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने आज प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान दिये। उल्लेखनीय है कि आज जिला मुख्यालय पर लगभग 150 नवनियुक्त शासकीय सेवकों एवं ऐसे शासकीय सेवक जिन्होंने पूर्व में निर्वाचन में काम नहीं किया है, के लिए स्थानीय बीकेएसएन महाविद्यालय के दो कक्षों में विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने प्रशिक्षण पाने वाले शासकीय सेवकों से मतदान से संबंधित प्रश्न भी पूछे। कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी महत्वपूर्ण बिन्दुओं को नोट करें। मतदान कराने के लिए सौंपे गये दायित्वों की जानकारी लें। नियमों का अध्ययन करें तथा मतदान के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसके बारे में जानें। कलेक्टर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि मॉकपोल की गंभीरता को समझें और अत्यंत सावधानी के साथ निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। मतदान के दौरान किसी भी तरह की त्रुटि नहीं रहना चाहिये। सभी फॉर्म को सही तरीके से भरें। मतदान से संबंधी कोई भी प्रश्न हो तो उसे बेझिझक पूछें और समाधान प्राप्त करें। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि बीएलओ द्वारा मतदाताओं को दी गई मतदाता पर्ची से मतदाता की पहचान स्थापित नहीं करना है, बल्कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय पहचान के लिए निर्धारित 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक से मतदाता की पहचान स्थापित करना है। इस दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ. वीपी मीणा, डॉ. सुनील आडवानी, डॉ. निलेश महाजन, प्रो. श्री रजत राठौर ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे, तहसीलदार श्री आलोक सक्सेना एवं नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र चौरसिया भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments