ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने वर्ष 2020-21 से पूर्व के तथा वर्ष 2021-22 के बाद के कार्यों की अलग-अलग समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी सहायक यंत्रियों को निर्देश दिये कि वे लंबित कार्यों की सूची लेकर उपस्थित रहें। जल संरक्षण के प्रत्येक कार्य की हर चरण की फोटो लेकर बुकलेट बनाकर रखें। इस मौके पर केन्द्रीय भूजल आयोग द्वारा चिंहित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि चेकडेम के स्थान पर गेबियन स्ट्रक्चर, कन्टुर ट्रेंचेस, बोल्डर चेकडेम, डगपोण्ड आदि का निर्माण करें। जहां पत्थर की सहजता से उपलब्धता है वहां जनसहयोग से बोल्डर चेकडेम बनवाएं। ग्रामीणों को बोल्डर चेकडेम के फायदे बताएं। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि बीज एकत्रित कर कन्टुर ट्रेंचेस और तालाब की बण्ड पर डालें। बीजों का चयन इस तरह से करें कि उत्पन्न होने वाले पौधों को पशु खाए नहीं, इससे क्षेत्र में हरियाली रहेगी। कलेक्टर ने फार्मपोण्ड बनाकर उसे मछली पालन के लिए उपलब्ध कराने के लिए कहा। मछली पालन आय का अच्छा स्त्रोत है। आने वाली बैठक में कार्यों के साथ-साथ खर्च का भी ब्यौरा रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। इस अवसर पर गौशालाओं के निर्माण की भी कलेक्टर ने समीक्षा की।
0 Comments