अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम

अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम शाजापुर, 24 अप्रैल 2024/ पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रूपये के नगद ईनाम की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल 2024 को फरियादी अरविन्द सिंह पिता अंतर सिंह राजपूत निवासी उमारिया दया जब अशोका कम्पनी के यूनिट 07 देहरीपाल पर अपनी ड्यूटी पर था, तब रात्रि 02.40 बजे उसे अपने साथी रूपसिंह के चिल्लाने की आवाज आने से उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि 03 व्यक्ति पल्सर मोटर साईकिल से आये और 01 व्यक्ति कूलर के पास रखी फरियादी की 12 बोर की लायसेंसी बंदूक ले जाने लगा, जिसका विरोध करने पर फरियादी को लकड़ी से मारपीट कर चोट पहुंचायी और उसकी बन्दुक, कीमती 30 हजार रूपये को लेकर मोटर साईकिल से भाग गये। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात 03 आरोपियों के विरूद्ध थाना मो. बड़ोदिया पर अपराध कमांक 109/2024 धारा 392 एवं 394 भादवि के अन्तर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतारसी करते अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है। अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए या उन्हें पकड़वाने में मदद करने या पकड़ने पर 10 हजार रूपये का नगद ईनाम दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।

Post a Comment

0 Comments