मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप की गतिविधियां तेज करें- कलेक्टर सुश्री बाफना निर्वाचन के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी की बैठक संपन्न

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप की गतिविधियां तेज करें- कलेक्टर सुश्री बाफना निर्वाचन के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी की बैठक संपन्न शाजापुर, 24 अप्रैल
लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर पर स्वीप की गतिविधियां तेज करें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने आज निर्वाचन के विभिन्न कार्यों को संपादित करने के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों की बैठक में दिये। इस मौके पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलधर व सुश्री नेहा गंगारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी वर्चुअल रूप से उपस्थित थी। कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देश दिये कि शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी गतिविधियां आयेजित करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रति रविवार बड़ा कार्यक्रम आयोजित करें। विभिन्न खेल गतिविधियां कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें, साईकिल रैली निकालें। सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और जनपद पंचायत के सीईओ एक्टिव होकर कार्रवाई करें। वर्तमान में गर्मी तेज है, इसे देखते हुए मतदाताओं को प्रात:काल समय में ही अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस बाबत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में दीवार लेखन भी कराएं। इस अवसर पर कलेक्टर ने पोस्टल बेलेट के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं से घर-घर जाकर वोटिंग कराने के संबंध में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को सामग्री प्राप्त करने, रूट चार्ट बनाने तथा परिवहन के लिए पर्याप्त वाहन प्राप्त करने के निर्देश दिये। घर-घर वोटिंग के लिए लगाए जाने वाले मतदान अधिकारियों का रेण्डमाईजेशन भी कराएं। मतदान उपरांत पोस्टल बैलेट जिला मुख्यालय पर कोषालय में जमा कराएं। 13 मई को मतदान कराने के लिए नियुक्त किये गये मतदान अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों को गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रात:काल जल्दी बुलाने के निर्देश दिये, ताकि सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर समय पर पहुंचे। ईव्हीएम की कमीशनिंग के संबंध में कलेक्टर ने 25-25 टेबल लगाकर कार्य संपादित करने के लिए सेक्टर अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। कम्युनिकेशन के संबंध में कलेक्टर ने 10 से 15 मतदान केन्द्रों के लिए एक-एक कर्मचारी नियुक्त करने के के लिए कहा। यह कर्मचारी मतदान दलों के रवाना होने, मतदान दलों के पहुंचने, मतदान दिवस पर अभिकर्ता की उपस्थिति में मॉकपोल शुरू होने एवं मॉकपोल समाप्त होने, मॉकपोल होने के बाद मशीन को क्लियर करने, मतदान की हर दो घण्टे में जानकारी प्राप्त करने तथा मतदान समाप्ति पर ईव्हीएम मशीन में क्लोज बटन दबाने की जानकारी लेने का कार्य करेंगे। इसी तरह मतदान दलों को भी महत्वपूर्ण नंबर प्रदान करने के लिए उनके थैले में पर्ची रखने के लिए भी कलेक्टर ने कहा। इस मौके पर कलेक्टर ने 107, 110 एवं 116 के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। जिन प्रकरणों में तामिली नहीं हो रही है या तामिली के बाद भी व्यक्ति नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसो के लिए पहले जमानती फिर गैर जमानती वारंट जारी करें। मतदान के लिए सामग्री वितरण एवं प्राप्ति स्थल पर महिलाओं एवं पुरूषों के प्रसाधन के लिए पर्याप्त संख्या में चलित शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। कलेक्टर ने कहा कि इन शौचालयों की हर 15 से 20 मिनिट में सफाई कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी रखें।

Post a Comment

0 Comments