ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 01 मई से

शाजापुर, 29 अप्रैल 2024/ संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार 15 से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजन के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उक्त निर्देशों के पालन में विगत 27 अप्रैल 2024 को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष टैगोर की अध्यक्षता में जिला पंचायत में बैठक आयोजित की गई।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र हार्डिया ने बताया कि बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार जिलामुख्यालय पर 04 खेलों में एवं जिले के प्रत्येक विकासखण्ड पर 02 प्रचलित खेलों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 01 मई 2024 से 31 मई 2024 तक आयोजन की सहमति प्रदान की गई है। विकासखण्ड स्तर शुजालपुर में शैल कुमार स्टेडियम जे.एन.एस. महाविद्यालय शुजालपुर में कबड्डी, फुटबाल का प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। विकासखण्ड कालापीपल में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सहारा पब्लिक स्कूल कालापीपल में हॉकी, खो-खो एवं वॉलीवाल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। विकासखण्ड मोमन बड़ोदिया में झिन मैदान उत्कृष्ट विद्यालय में कबड्डी, ऐथलेटिक्स, फुटबाल का प्रशिक्षण शिविर का संचालन किया जायेगा। जिला मुख्यालय पर मलखंब, जिम्नास्टिक, फुटबाल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस वॉलीवाल, बास्केटबाल, साफ्टबाल, खो-खो, ऐथलेटिक्स, जूडो, क्रिकेट आदि खेलों का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर बैठक में श्री जितेन्द्र शर्मा, श्री उमेश देथलिया, श्रीमती संगीता मुजाल्दे, श्री अभय भोसले, श्री मनोज आर्य, श्रीकांत यादव, श्री देवेन्द्र परमार, श्री विक्रांत शिंदे, श्री प्रमोद कुशवाह, श्री गौरव वर्मा, श्री मुजाहिद बैग, श्री गिरीश सोनी, श्री दीपक शर्मा, श्री विजय ठाकुर, श्री विनय चैधरी, श्री राजीवलोचन शर्मा एवं खेल संघ से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिक जानकारी के लिए श्री हुकमसिंह परमार मो.न. 9977879476, श्री उमेश देथलिया मो.न. 9926495704, श्रीमती संगीता मुजाल्दे मो.नं. 99932 11703 श्री देवेन्द्र परमार मो.न. 98265 42096 से सम्पर्क कर सकते हैं।
0 Comments