उपार्जन संस्था प्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई

 

उपार्जन संस्था प्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई


राधेश्याम देवड़ा 

शाजापुर, 26 मार्च  उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता द्वारा उपार्जन संस्था पैक्स गुलाना के प्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई कर 07 दिवस का वेतन काटने के निर्देश पैक्स प्रशासक को दिये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने गुलाना के देवसिद्धी वेयरहाऊस एवं मॉ कालका वेयरहाऊस में समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी कार्य का निरीक्षण किया था। पैक्स गुलाना द्वारा खरीदी कार्य किया जा रहा है। निरीक्षणों के दौरान पैक्स गुलाना प्रबंधक द्वारा खरीदी संबंधी व्यवस्थाएं ठीक से नहीं करने, बारदानों पर स्टेंसिल का छापा सही नहीं लगवाने, बारदाने पर लगने वाले टैग में सही जानकारी दर्ज नहीं करने, खरीदी की गई मात्रा का बिल नहीं बनाने तथा क्रय गेहूं उपार्जन एजेंसी के खाते में नहीं दिखने जैसी अनेक खामियां प्राप्त हुई थी। इसे देखते हुए उपायुक्त सहकारिता द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित गुलाना के प्रशासक को निर्देश दिये कि वे संबंधित संस्था प्रबंधक का 07 दिन का वेतन काट कर सूचित करें।

Post a Comment

0 Comments