पंचायत समन्वयक अधिकारी सतीश सोनी निलंबित
शाजापुर, 06 नवम्बर 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा जनपद पंचायत शाजापुर के पंचायत समन्वयक अधिकारी सतीश सोनी को अपने पदैन कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने तथा शासन की हितग्राही मूलक महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही करने पर निलंबित कर दिया गया है।
जनपद पंचायत शाजापुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्राप्त निलम्बन प्रस्ताव के आधार पर एवं श्री सोनी को जारी पूर्व में कारण बताओ सूचना पत्र के अनुक्रम में प्रस्तुत किये गये प्रतिउत्तर में उल्लेखित तथ्य समाधानकारक नहीं होने एवं श्री सतीश सोनी, पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत शाजापुर के द्वारा किये गये उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के प्रावधानों के विपरित होने के फलस्वरूप श्री सतीश सोनी, पंचायत समन्वयक अधिकारी, जनपद पंचायत शाजापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर कार्यालय जनपद पंचायत मो बडोदिया में अनुलग्न किया जाता है, निलम्बन उपरांत श्री सोनी को नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
0 Comments