जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न
शाजापुर, 06 नवम्बर 2025/ विधायक श्री अरूण भीमावद एवं कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विधायक श्री भीमावद ने जलसंसाधन विभाग के अधिकारी से सिंचाई तथा कमाण्ड एरिया की जानकारी प्राप्त कर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चिल्लर मध्यम सिंचाई योजना, लखुन्दर मध्यम सिंचाई योजना एवं लघु सिंचाई योजना में जलभराव क्षमता एवं संग्रहित जल के प्रतिशत की जानकारी प्राप्त की। जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री अनमोल टोप्पो ने बताया कि अल्प वर्षा होने के कारण चिल्लर जलाशय में जल की उपलब्धता कम होने से सिंचाई के लिए पानी देना संभव नहीं हैं।
विधायक श्री भीमावद ने जलसंसाधन एवं नगरपालिका एवं संबंधित विभागों के अधिकारी को निर्देश दिये कि किसानों को कृषि सिंचाई के लिए पर्याप्त जल कैसे दिया जाये इसके लिए कार्ययोजना बनाएं। साथ ही उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिये कि पेयजल की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए शहर में वार्डवार नलकूप खनन कराएं।
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश दिये कि शाजापुर नगर में पेयजल का संकट निर्मित न हो, इसके दृष्टिगत रखते हुए सभी निर्माण कार्यों के लिए एचटीपी से निकलने वाले पानी का उपयोग कराएं। साथ ही पेयजल के लिए एसडीआरएफ मद से राहत राशि प्राप्त करें। साथ ही नगरपालिका शहर में पेयजल की व्यवस्था के लिए के वार्डवार नलकूप खनन की कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न करों की वसूली कर नगरपालिका आय बढ़ाएं।
इस दौरान समिति सदस्यों ने 15 नवम्बर से लखुन्दर जलाशय का पानी नहरों में चालू करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी को 15 नवम्बर से नहर में पानी छोड़ने के निर्देश दिये।
बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री टोप्पो ने बताया कि जल संसाधन संभाग, शाजापुर के अंतर्गत 02 मध्यम योजनाऐं, 46 लघु सिंचाई तालाब, 52 स्टापडेम/वियर/बैराज सिंचाई योजनाए निर्मित है इस प्रकार कुल 100 योजनाऐं है। गत वर्ष 2024-25 में शाजापुर जिले में पूर्व से निर्मित 97 योजनाओं से रबी सिंचाई लक्ष्य 32020 हेक्टर के विरुद्ध 32020 हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई की गई थी।
इस वर्ष अल्पवर्षा होने के कारण 02 मध्यम योजनाऐं एवं 98 लघु सिंचाई योजनाओं की कुल रुपांकित रबी सिंचाई 30327 हेक्टर के विरुद्ध 27477 हेक्टर क्षेत्र में रबी सिंचाई हेतु जल प्रदाय किया जावेगा। दिनांक 25.09.2025 की स्थिति में जीवित जल भराव 167.49 मि.घन मीटर के विरुद्ध 121.60 मि.घन मीटर ही हुआ है जिसका प्रतिशत 72.64 है।
चिल्लर मध्यम सिंचाई योजना - योजना की कुल उपयोगी जल भराव क्षमता 31.12 मि.घन मी. है, जिसके विरुद्ध 12.05 मि.घन मीटर पानी संग्रहित हुआ है जिसका प्रतिशत 38.72 है। इस वर्ष अल्पबर्षा होने से बांध का भराव 13.50 फीट ही हुवा है, जो कि पेयजल हेतु सुरक्षित रखा जावेगा एवं डूब तथा लिफ्ट से कृषकों को 710 हेक्टेयर क्षेत्र में पानी दिया जायेगा।
लखुन्दर मध्यम सिंचाई योजना - बांध की कुल उपयोगी जल भराव क्षमता 30.65 मि.घन मीटर है, जिसके विरुद्ध 20.22 मि.घन मीटर पानी संग्रहित हुआ है जिसका प्रतिशत 66.00 है। इस योजना से बैंक नोट प्रेस देवास एवं नगर पंचायत मक्सी को लगभग 3.00 मि.घन मीटर जल प्रदाय किया जाता है। इस हेतु पानी औद्योगिक क्षेत्र देवास एवं मक्सी नगर के पेयजल हेतु आरक्षित रखा जाना प्रावधानिक है। सिंचाई हेतु नहरों को 482.00 मीटर के लेवल पर बंद कर पेयजल एवं बैंक नोट प्रेस देवास हेतु पानी सुरक्षित रखा जाता है। इस वर्ष इस योजना से रबी सिंचाई हेतु 3000 हेक्टेयर में पलेवा हेतु पानी दिया जाना प्रस्तावित है।
लघु सिंचाई योजना - जल संसाधन संभाग शाजापुर जिला शाजापुर अंतर्गत कुल 98 लघु सिंचाई योजनाऐं निर्मित जिनकी कुल जीवित जल भराव क्षमता 105.72 मि.घन मीटर के विरुद्ध 89.33 मि.घन मीटर संग्रहित हुआ है जो कुल भराव का 84.50 प्रतिशत है। इन समस्त लघु सिंचाई योजनाओं से 23767 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई की जायेगी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
0 Comments