विधायक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया


 


विधायक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया 

      शाजापुर, 05 नवम्बर 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 14 नवम्बर 2025 को मक्सी में संभावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए आज विधायक श्री अरुण भीमावद, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत एवं डॉ. रवि पाण्डे ने रोड शो, सभा स्थल, हेलीपेड, भूमिपूजन स्थल का निरीक्षण किया। 

    इस दौरान उन्होंने रेस्ट हाउस मक्सी में अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

     इस दौरान जिला सीईओ श्रीमती अनुपमा चौहान, कार्यकारी निदेशक एमपीआईडीसी श्री राजेश राठौर, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा गंगारे मक्सी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र सिंह खाटू पटेल गोलू पटेल राहुल जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments