जिला स्तरीय 29 वां युवा महोत्सव प्रतियोगिता शाजापुर में आयोजित की गयी| जिसमें मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय तथा मक्सी नगर का नाम रोशन किया।
मक्सी मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा जिला स्तरीय 29 वां युवा महोत्सव प्रतियोगिता शाजापुर में आयोजित की गयी| जिसमें मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय तथा मक्सी नगर का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में भूमिका सिसोदिया ,प्रियांशी पाटीदार ,लव्य कौशल ,हेमलता नागर ,सार्थक पांडे ,प्राकृत कोठारी ,जिनिषा विजयवर्गीय, स्वर्णिम शर्मा, निकिता नागर, दिव्यांश जायसवाल,अवदेश राठौर ने अपनी सामूहिक लोकगीत प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर , प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कहानी लेखन प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा तनु राठौर ने उत्कृष्ट कहानी लिखकर प्रथम स्थान प्राप्त किया | कार्यक्रम में उपस्थित जिला कलेक्टर महोदया सुश्री ऋजु जी बाफना तथा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमान अरुण जी भीमावत ने बच्चों को पुरस्कृत किया तथा संभाग स्तर पर चयनित होने पर छात्र-छात्राओं को शुभाशीष दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश सिंह जी यादव, श्री दिलीप जी भावसार एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नेहा विजय वर्गीय ने बच्चों को
अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमान उमेश जी देथलिया एम.के.वी.एम. विद्यालय के संगीत शिक्षक गोपाल बारोट व अन्य शिक्षक विष्णु प्रसाद देथलिया तथा श्रीमती कंचन मीना द्वारा दी गई।
0 Comments