लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंति के उपलक्ष्य मेंविधानसभा स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम सम्पन्न


लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंति के उपलक्ष्य में

विधानसभा स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम सम्पन्न

     शाजापुर, 21 नवम्बर 2025/ युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार मेरा युवा भारत और जिला प्रशासन शाजापुर के सहयोग से आज विधानसभा शाजापुर के मोहन बडोदिया में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में एक दिवसीय पदयात्रा सरस्वती शिशु मंदिर मोहन बडोदिया से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई नवीन बस स्टेण्ड मोहन बडोदिया पर सम्पन्न की गई।

      इस अवसर पर क्षेत्रीय सासंद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकीविधायक श्री अरूण भीमावदजिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिसोदियाडॉ. रवि पाण्डे मौजूद थे।

     पदयात्रा में जिले के गणमान्य नागरिकोंजनप्रतिनिधियोंजिले के युवाओं सहित जिला प्रशासन के अधिकारियो व कर्मचारीगण ने उपस्थित रहकर यात्रा को सफल बनाया। इस दौरान पदयात्रा का विभिन्न का विभिन्न सामाजिक संगठनो व नागरिको द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।नवीन बस स्टेण्ड मोहन बडोदिया में आयोजित समापन कार्यक्रम मे सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया एवं एक पेड मॉ के नाम योजना अंतर्गत नवीन बस स्टेण्ड परिसर में पौधारोपण किया।

               सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि जिस प्रकार हमारे देश के अनेक महापुरूषो ने देश की आजादी में अपना महान योगदन दिया है। उसी प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भी देश की आजादी में अपना योगदान दिया है। उन्होंने युवाओ को कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को हमे साकार करते हुए अपने देश को अनेकता में एकता के सूत्र में पिरोकर रखना है।

                विधायक श्री भीमावद ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की 62 रियासत जो अलग-अलग प्रान्तो मे बंटी हुई थी। उनको एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। सरदार पटेल को लौह के सामान दृढ़ निश्चय के कारण उन्हे लौह पुरूष की उपाधि दी गई थी। आज हमारा राष्ट्र उनके पद चिन्हो पर चलते हुए अखण्डता और एकता के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने युवाओ से आह्वान किया कि वह भी अपने इरादे को सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे लौहे के सामान दृण रखे। तब ही हमारा देश विकसित भारत बनेगा। इस दौरान डॉ. रवि पाण्डे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला युवा अधिकारी श्री सागर वाधवानी ने पदयात्रा कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

      इस अवसर पर शासकीय सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पदयात्रा में अपने घोष बैण्ड के माध्यम से समा बांधा। इस दौरान विद्यार्थीयो को अतिथियो द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को राष्ट्रीय एकता एवं नशामुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई।

    इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकीअनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कलेमुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मो. बडोदिया श्री अमृतलाल सिसोदियाजिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबेजिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र हार्डिया जीजनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विष्णु नागर सहित अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियो एवं कर्मचारियोजनप्रतिनिधिगणगणमान्य नागरिक सहित विद्यार्थियों ने यात्रा में उपस्थित रहकर विशेष सहयोग प्रदान किया।

      उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री महेश भारती द्वारा किया गया एवं आभार यात्रा संयोजक श्री वीरेन्द्र पाटीदार द्वारा माना गया।

Post a Comment

0 Comments