शतप्रतिशत एसआईआर पूर्ण करने वाले बीएलओ एवं सहयोगियों को सम्मानित किया
शाजापुर, 21 नवम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन में जिले की सभी विधानसभाओं में एसआईआर का कार्य किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज शाजापुर जिले में एसआईआर कार्य में सबसे पहले 100 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज्ड करने पर उप निर्वाचन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी गुलाना श्री आलोक वर्मा द्वारा विधानसभा क्षेत्र 168-शुजालपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 45 के बीएलओ श्री रमेश चंद्र मेवाड़ा एवं उनकी पूरी टीम का पुष्पहार से सम्मानित किया।
इसी प्रकार ग्राम टुकराना के मतदान केंद्र क्रमांक 101 की बीएलओ श्रीमती आशा गोयल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायक श्री रामेश्वर सौराष्ट्रीय पंचायत सचिव को एसआईआर कार्य में 100 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज्ड करने पर अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले द्वारा सभी के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए पुष्पहार से सम्मानित किया गया। साथ ही कालापीपल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील अवंतिपुर बड़ोदिया ग्राम पवाड़िया के मतदान केन्द्र क्रमांक 206 के बीलएओ श्री गजराज सिंह वर्मा द्वारा भी 100 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज्ड करने पर उनका पुष्पहार से सम्मान किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री बाफना ने उक्त मतदान केन्द्रों में एसआईआर कार्य का 100 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज्ड करने पर भी सभी बीलएओ एवं दल के सभी सहयोगियों को बधाई दी हैं। साथ ही 100 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाईज करने वाले बीएलओ को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
0 Comments