विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करने पर पाँच अधिकारियों–कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई




भोपाल /विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करने पर पाँच अधिकारियों–कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई

     विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के दौरान विधानसभा क्षेत्र 155  हुजूर में बीएलओ सुपरवाइज़र तथा जाँचकर्ता अधिकारियों द्वारा लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। निर्वाचन कार्यों की गंभीरता को देखते हुए  भोपाल जिला प्रशासन ने दंडात्मक कदम उठाए हैं।

    जारी आदेशानुसार  श्री महेश कुमार राज, हेड मास्टर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिसरोद को निलंबित किया गया तथा श्री मनोज कुमार चौधरी, सहायक संचालक कृषि लेखा, कार्यालय संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल,श्री मोहनलाल विश्वकर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हाईस्कूल बावचिया भोपाल, श्रीमती नीता यादव, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा.उ.मा.वि. महाराणा प्रताप नगर ,श्री महेश मूल चंदानी, प्राचार्य, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को  कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगामी चरणों में भी नियमित समीक्षा एवं सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।

Election Commission of India 
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh 
Jansampark Madhya Pradesh 
#BLO #sir #bhopal #EF #मतदाता #ऑफलाइन #ऑनलाइन

Post a Comment

0 Comments