राधेश्याम देवड़ा


डाइट शाजापुर में एफ.एल.एन. मेले का उन्मुखीकरण संपन्न
शाजापुर, 28 अक्टूबर 2025/ डाइट शाजापुर में मिशन अंकुर के अंतर्गत एफ.एल.एन. (FLN) मेला के सफल आयोजन हेतु जनशिक्षकों का एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय निर्देशानुसार 30 अक्टूबर को जिले की सभी प्राथमिक शालाओं में एफएलएन मेले का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में जनशिक्षकों को मेले में की जाने वाली गतिविधियों, रिपोर्ट कार्ड निर्माण प्रक्रिया तथा अभिभावक सहभागिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें अवगत कराया गया कि मेले में कुल छह स्टॉल लगाए जाएंगे। जिनमें बच्चों का रजिस्ट्रेशन, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी एवं बच्चों का कोना शामिल रहेंगे। बच्चों की दक्षता के अनुरूप रिपोर्ट कार्ड तैयार कर अभिभावकों के साथ साझा किया जाएगा।
इस अवसर पर जनशिक्षकों को स्टॉल की रूपरेखा एवं गतिविधियों का डेमो भी प्रस्तुत किया गया। डाइट प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अनीता श्रीवास्तव ने डेमो का अवलोकन किया एवं निर्देश दिए कि सभी शालाओं में 30 अक्टूबर को राज्य स्तर के निर्देशानुसार मेला आयोजित कर अभिभावकों को पूर्व सूचना देकर आमंत्रित किया जाए।
कार्यक्रम का संचालन एफ.एल.एन. प्रभारी श्री महेश भैंसानिया ने किया। उन्होंने बताया कि यह एफ.एल.एन. मेले का प्रथम चरण है, जिसके पश्चात दो और चरण आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रथम संस्था से श्री जितेंद्र प्रजापति, तथा मिशन अंकुर टीम से श्री रवि विश्वकर्मा, श्री अभिषेक चतुर्वेदी, श्री संजय राजपूत एवं श्री सभाजीत पटेल की सक्रिय सहभागिता रही।
0 Comments