कलेक्टर ने प्राचार्य एवं अधीक्षक को आई.एस.ओ. प्रमाणपत्र प्रदान किये उत्कृष्ट विद्यालय व बालक एवं बालिका छात्रावास को आई.एस.ओ.प्रमाणपत्र मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रथम ISO 9001: 2015 छात्रावास

राधेश्याम देवड़ा
कलेक्टर ने प्राचार्य एवं अधीक्षक को आई.एस.ओ. प्रमाणपत्र प्रदान किये उत्कृष्ट विद्यालय व बालक एवं बालिका छात्रावास को आई.एस.ओ.प्रमाणपत्र मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रथम ISO 9001: 2015 छात्रावास शाजापुर, 28 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बफना ने उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य प्रवीण कुमार मण्डलोई, बालक छात्रावास अधीक्षक श्री ओमप्रकाश पाटीदार बालिका छात्रावास अधीक्षक श्रीमती ज्योति धाकड़ को आई.एस.ओ. प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के बालक एवं बालिका छात्रावास मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पहले ISO 9001:2015 प्रमाणित छात्रावास बने। प्राचार्य प्रवीण कुमार मण्डलोई ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे के मार्गदर्शन में संस्था के दोनों छात्रावास अधीक्षक श्री ओम प्रकाश पाटीदार तथा श्रीमती ज्योति धाकड़ के प्रयास से उत्कृष्ट विद्यालय के दोनों छात्रावास को यह सर्टिफिकेशन निःशुल्क आवास, भोजन, सुरक्षा और स्वच्छता प्रदान करना, अनुशासन सुनिश्चित करने, पर्यवेक्षण, शिकायत निवारण और कल्याण कार्यक्रम छात्रों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में सहायता करने के लिए प्रदान किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री हेमेंद्र यादव ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय को बेहतर प्रबंधन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पाठ्यसहगामी क्रियाओं का संचालन सहित बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय स्टाफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए यह प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है।

Post a Comment

0 Comments