रविन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित 8वाँ लोधी-लोधा-लोध राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान में सहभागिता की और प्रतिभाओं को सम्मानित किया

राधेश्याम देवड़ा न्यूज़ आजकल चीप एडिटर मध्यप्रदेश
भोपाल/ रविन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित हुआ 8वाँ लोधी-लोधा-लोध अधिकारी कर्मचारी संघ आलोक का राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्नन हुआ मौजूद अतिथियों द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित किया।  अतिथियोंं ने अपने उद्बोधन में कहा  की  हमें गर्व है ऐसेेेेेे बेटा बेटियों पर और  हम आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हे। और आलोक की पूरी टीम के द्वारा यहां  जो  सुंदर आयोजन के लिए हार्दिक बधाई शुभकामनाएं  दी गई कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दीदी आदरणीय सुश्री उमाजी भारती , मान. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बी. एल. वर्मा जी, कैबिनेट मंत्री श्री पहलाद सिंह पटेल जी, कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी, मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह जी लोधी विधायक श्री विपिन कुमार डेविड जी श्री कोक सिंह नरवरिया जी, विधायक श्री प्रीतम सिंह लोधी जी, बरगी विधायक श्री नीरज सिंह जी, पूर्व विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी जी, श्री लोकेश कुमार लिल्हारे जी श्रीमती ललता लोधा जी आनंद लाल दभारे जी श्री जालम सिंह जी पटेल साहब सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments