कलेक्टर द्वारा जिले में किये जा रहे नवाचारों की संभागायुक्त श्री गुप्ता ने प्रशंसा की

राधेशयम देवड़ा
कलेक्टर द्वारा किये जा रहे नवाचार की प्रशंसा की संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने कलेक्टर द्वारा सीएफएल योजना अंतर्गत जिले में किए जा रहे नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यह नवाचार बहुत ही सराहनीय कदम है। इससे सामाजिक व आर्थिक उत्थान होता है, इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को बधाई भी दी। साथ ही ग्राम पंचायतों में बनाए गए किताब घर जंक्शन, आंगनवाड़ियों में संचालित शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के नवाचार के कार्यों की भी संभागायुक्त ने प्रशंसा की।

Post a Comment

0 Comments