राधेश्याम देवड़ा

सिंहस्थ-2028 को लेकर रेलवे स्टेशन मक्सी का निरीक्षण किया
संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ-2028 के लिए आज शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मक्सी रेलवे स्टेशन की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए दोनों प्लेटफार्म से नेशनल हाईवे को जोड़ने के लिए सर्विस रोड़ का निर्माण करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी सहित अन्य अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिये कि सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए सर्विस रोड के लिए जगह चिन्हांकित कर रिपोर्ट दें। इस दौरान उन्होंने मक्सी में बनाए जा रहे सेतु का भी निरीक्षण किया एवं सेतु निर्माण विभाग के अधिकारी को समयसीमा में गुणवत्तायुक्त सेतु निर्माण कराने के निर्देश भी दिये। इस दौरान मक्सी रेलवे स्टेशन मास्टर श्री गोविन्द यादव ने रेल गाड़ियों की आवाजाही आदि के बारे में संभागायुक्त को अवगत कराया।
इस अवसर पर उपायुक्त (राजस्व) उज्जैन संभाग श्री रणजीत कुमार, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री मनीषा वास्कले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
क्रमांक 50/383/चन्देलकर/उइके
0 Comments