हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों में तेजी लाए- कलेक्टर सुश्री बाफना बैक के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न



राधेश्याम देवड़ा


हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों में तेजी लाए- कलेक्टर सुश्री बाफना बैक के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न शाजापुर, 20 फरवरी 2025/ बैंकों में हितग्राही मूलक प्रकरणो में आ रही समस्याओं एवं प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देश दिए कि बैंक अधिकारी अनावश्यक रूप से शाखा स्तर पर प्रकरणों को लंबित नहीं रखें, इसकी सूचना समय से रहते संबंधित विभाग को उपलब्ध कराये। बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने लीड बैंक मैनेजर एवं अन्य बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि केन्द्र एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों में तेजी लाए। साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि बैंको में जाये एवं बैंक अधिकारियों से प्रकरणों में आ रही समस्याओं का निराकरण करवाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लंबित प्रकरणों की कमियों की पूर्ति कर दिए गए लक्ष्यों को पूरा करें। साथ ही उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरवरी माह के अंत तक लक्ष्यों की पूर्ति करें। कलेक्टर सुश्री बाफना ने एक्सेस बैंक एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा दिये गये प्रकरणों में रूचि नहीं लेने एवं प्रकरणों को लंबित रखने पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने पीएमएफएमई योजना अंतर्गत् स्वीकृत, अस्वीकृत एवं लंबित प्रकरणों, एनएलएम एवं एसआरएलएम योजनाओं के बैंकवार लंबित प्रकरणों विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर श्री विनोद कुशवाह, उप संचालक उद्यानिकी श्री मनीष चौहान, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. प्रशांत महाडिक सहित बैंक अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments