राधेश्याम देवड़ा
वाटरशेड यात्रा अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
शाजापुर, 20 फरवरी 2025/ ग्राम पंचायत कुम्हारियाखास में विधायक शाजापुर श्री अरूण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया एवं कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा वाटरशेड यात्रा अभियान अंतर्गत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार से प्राप्त निर्देशो के अनुक्रम मे प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - वाटरशेड 2.0 परियोजना के कार्यक्षेत्र में वाटरशेड यात्रा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उदेश्य मिटटी-जलसंरक्षण और वाटरशेड संरचनाओं के विकास के प्रति आम जन को जागरूक करना है एवं विभिन्न गतिविधियो एवं कार्यक्रमो का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक ग्रामीणों तक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - वाटरशेड विकास 2.0 परियोजना की उपयोगिता, किये गये कार्यो इनके परिणामों और इनसे ग्रामीणो को प्राप्त हुये लाभो के संदर्भ मे जागरूकता एंव सहभागिता को बढाना है।
यात्रा का शुभारंभ 18 फरवरी 2025 को केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में जलसंर्वधन एवं जल संरक्षण के महत्वपूर्ण संदेश के साथ वाटरशेड यात्रा प्रारंभ की गई है। उक्त के क्रम में ही जिला शाजापुर मे आज से यात्रा प्रारंभ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वाटरशेड यात्रा अभियान के मुख्यतः दो घटक होंगे -प्रथम घटक के अंतर्गत परियोजना के ग्रामों में जलसंरक्षण एवं संवर्धन की जागरूकता के लिए विद्यालयों में निंबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पानी की रैली, पानी की पाठशाला, सार्वजनिक दीवारो पर सचित्र लेखन की गतिविधियों का आयोजन किया गया है। इसी तरह द्वितीय घटक के तहत शाजापर जिले मे आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - वाटरशेड विकास 2.0 योजना के विभिन्न आयामो को समाहित कर भारत सरकार द्वारा डिजाईन की गई प्रचार रथ (वैन) का परियोजना के क्षेत्रो में भ्रमण जो 20 फरवरी से 21 फरवरी 25 एवं 24 फरवरी से 25 फरवरी 25 तक परियोजना क्षेत्र के ग्रामो मे भ्रमण करते हुये ग्रामीणजनो को संवेदित एवं जागरूक करने का कार्य करेगी। यात्रा के माध्यम से वाटरशेड महोत्सव, श्रमदान वृक्षारोपण एवं जागरूकता की गतिविधियाँ की जा रही है।
0 Comments