किशोर न्याय बोर्ड की बैठक सम्पन्न
शाजापुर, 19 फरवरी 2025/ किशोर न्याय बोर्ड की बैठक विगत 17 फरवरी को संपन्न हुई, जिसमें प्रधान मजिस्ट्रेट कुटुम्ब न्यायालय डॉ. स्वाती चौहान एवं सदस्य श्री संदीप राठौर व श्रीमती सोनल नायक उपस्थित थी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बोर्ड के समक्ष उपस्थित विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों की आयु से संबंधित दस्तावेजों में विसंगति को दूर करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी शाजापुर बैठक आयोजित कर जिले के समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जाएं, ताकि विद्यालयों में प्रवेश के समय विद्यार्थियों की जन्म तिथि से संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन कर सही प्रविष्ठियां दर्ज कर प्रवेश दें। भविष्य में त्रुटि न हो इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी शाजापुर को पत्र जारी कर प्रतिवेदन भी बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये।
0 Comments