विकास कार्यों के लिए भूमि हस्तांतरित

विकास कार्यों के लिए भूमि हस्तांतरित शाजापुर, 26 फरवरी 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा जिले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए शासकीय भूमि हस्तांतरित की गई है। जिसके अनुसार चिल्लर ग्रा.स.ज.प्र योजना अंतर्गत ओव्हर हेड टेंक और पहुंच मार्ग निर्माण के‍ लिए ग्राम बड़ोदराणा में भूमि सर्वे क्रमांक 67/1 कुल आवंटित रकबा 0.052 हेक्टर, ग्राम बड़बेली में भूमि सर्वे क्रमांक 403 कुल आवंटित रकबा 0.052 हेक्टर, ग्राम अकोदिया में भूमि सर्वे क्रमांक 220 कुल आवंटित रकबा 0.0520 हेक्टर, ग्राम चौसला करजू में भूमि सर्वे क्रमांक 524 कुल आवंटित रकबा 0.052 हेक्टर, ग्राम रामडी में भूमि सर्वे क्रमांक 286 कुल आवंटित रकबा 0.150 हेक्टर भूमि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को हस्तांतरित की गई है।

Post a Comment

0 Comments