राधेश्याम देवड़ा


शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ*
शाजापुर /मक्सी-श्री कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति शासकीय महाविद्यालय मक्सी में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुरूप उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश
सेडमेप के तहत स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 19 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों को पर्सनालिटी डेवलपमेंट कम्युनिकेशन स्किल एवं कंप्यूटेशनल स्किल पर प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेडमैप जिला शाजापुर समन्वयक श्री अजय जी यादव थे। विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ प्रभारी श्री लाखन सिंह कुशवाह ने कार्यक्रम और पूरे प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील वागले ने इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजनों की सार्थकता पर प्रकाश डाला और कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार और आगे रोजगार में सहायक यह कार्यक्रम सभी के लिए सहायक सिद्ध होगा।
श्री अजय यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ करते हुए उद्यमिता और अपना रोजगार आरंभ करने के लिए सरकारी विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। व्यक्तित्व को उभारने में सहायक प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
एक और प्रशिक्षण अधिकारी श्री राहुल कुमरावत जी ने कंप्यूटर की जानकारी देते हुए उससे संबंधित मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद करियर प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो लाखन सिंह कुशवाह एवं आभार श्री हेमंत डबरिया ने माना।
कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ में प्रो मीनू गजाला खान ,डॉ अपर्णा जैन ,डॉ सौदान सिंह मकवाना, डॉ विनीता परमार ,प्रो समीर खान, श्री चिराग नाथ योगी ,मदनलाल, जगदीश देवड़ा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
0 Comments