राधेश्याम देवड़ा शाजापुर जिले के मक्सी नगर में मकर सक्रांति का पर्व जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इस दिन आकाश में रंग-बिरंगी पतंगें दिनभर अठकलियां करतीं नजर आईं। मंगलवार को सक्रांति पर्व के मौके पर शहर में युवाओं ने जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया और इसी के चलते चऊ औरा काटा है की आवाज गूंजायमान रही। वहीं इस दौरान कई स्थानों पर लोगो ने गिल्ली डंडा खेलकर परंपरा का निर्वहन किया। साथ ही गोमाता की पूजा कर उन्हे चारा और गुड़ खिलाकर मंगलकामनाएं के साथ ही दान दक्षिणा का दौर भी चला रह उल्लेखनीय है कि सक्रांति पर अलसुबह से ही पतंगों को उड़ाने के लिए युवाओं की टोली छत पर जा चढ़ी थी जो शाम तक पतंगबाजी करती रही। इसी के साथ अन्य स्थानों पर महिलाओं ने गाय की विशेष पूजा कर उन्हे गुड़ और चारा खिलाया। वही प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनकामेश्वर महादेव मंदिर बस स्टैंड पर योगेश भावसार व उनके मित्र मंडली द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया आपको बता दें कि उनके द्वारा निरंतर मकर संक्रांति पर्व पर मक्सी बस स्टैंड पर पुड़ी सब्जी का भंडारा किया जाता है एवं आने जाने वाले लोगों में वितरित किए जाती है उपरोक्त भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसादी का लाभ लिया
0 Comments