पेड़ से टकराई कार दामाद एवं भांजे की मौके पर मौत बेटी बेटा घायल

पेड़ से टकराई कार दामाद एवं भांजे की मौके पर मौत बेटी बेटा घायल


राधेश्याम देवड़ा



 मक्सी- प्राप्त जानकारी के अनुसार मक्सी से 15 किलोमीटर दूर कायथा के पास एसयूवी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें गाड़ी में सवार मक्सी के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री डॉ रवि पांडे के दामाद और भांजे की मौत हो गई जबकि बेटी एवं बेटा गंभीर घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे के बाद शव के लिए कार को कटर से काटना पड़ा कार सवार लोग शादी में शामिल होने के लिए नागदा से मक्सी की ओर आ रहे थे आपको बता दें कि पांडे परिवार में 16 दिसंबर को शादी होना है उसी के नियमित बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री रवि पांडे के परिजन जिनमें उनके दामाद को शादी में सम्मिलित होने के लिए आना था शादी 16 दिसंबर को होनी है उसी में शामिल होने के लिए दामाद नितेश भारद्वाज गाजियाबाद से आ रहे थे नितेश को नागदा जंक्शन पर रिसीव करने के लिए मक्सी से रवि पांडे के बेटे मयंक बेटी वंशिका और भांजे अटल एस यू वी गाड़ी से लेने गए थे नितेश को रिसीव करने के बाद नागदा से करीब 12:30 बजे के आसपास रवाना हुए थे रविवार रात करीब 1;30 से 2:00 बजे के आसपास मक्सी से करीब 15 किलोमीटर पहले कायथा मोड पर कार बेकाबू होकर सड़क से उतरी और पर से टकरा गई टक्कर इतनी तेज थी की गाड़ी का इंजन निकालकर दूर गिर गया हादसे के कारण कार आगे से पूरी तरह चकनाचूर हो गई वहीं एयर बैग खुलने से कर चला रहे मयंक पांडे की जान बच गई एवं इस हादसे में दामाद नीतीश एवं भांजे अटल की मौके पर मौत हो गई वहीं बेटी वंशिका का गंभीर रूप से घायल हो गई घायलों को उपचार के लिए उज्जैन में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर उनका इलाज जारी है आपको बता दें कि डॉ रवि पांडे संघ के एवं भाजपा के वरिष्ठ व्यक्ति हैं एवं हिंदू उत्सव समिति के संयोजक भी है उनकी यह घटना नगर में जैसे ही फैली नगर वासी हाल जानने के लिए निकल पड़े

Post a Comment

0 Comments