राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार एवं महिला एवं बाल विकास प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान द्वारा ग्राम पिन्दोनिया में "हम होंगे कामयाब पखवाडा" अंतर्गत बाल अधिकार, बाल कानूनों एवं बेटी बचाओ - बेटी पढाओ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान द्वारा बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के संबंध में जानकारी देते हुए लाडली लक्ष्मी योजना, बाल अधिकार एवं महिलाओ एवं बच्चो के साथ होने वाले अपराधो से बचाओ के उपाय एवं आपातकालीन हेल्प लाइन 1098, 181, 100, 1910 नम्बरों के संबंध में बच्चो एवं ग्रामीण जनों को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित महिला थाना शाजापुर प्रभारी श्रीमती आशा सोलंकी द्वारा बच्चों एवं ग्रामीणजनों को सायबर सुरक्षा, बाल विवाह रोकथाम, क़ानूनी प्रक्रियाओ के संबंध में जानकारी देते हुए बच्चों को मोबाईल उपयोग के फायदे और नुकसान बताए गए। कार्यक्रम के अन्त में बच्चो द्वारा "बेटी बचाओ बेटी पढाओ" विषय पर सुन्दर नुकड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री हरिनारायण सौराष्ट्रीय , शासकीय स्कूल प्रधान अध्यापक श्री पूनम चन्द्र वर्मा, श्री गोपाल सिंह सोलंकी, श्री अरुण कुमार सोलंकी, श्री होकम सिंह परमार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय से श्री धर्मेन्द्र कुमार बिठोरे, श्री सोनार सिंह, गायत्री पब्लिक स्कूल संचालक श्री दिनेश केलकर, सहायक प्राचार्य लक्ष्मी शर्मा, शबनम खान, खुशुबू परिहार, नेहा केसरिया, मीना सौराष्ट्रीय, मनोज केलकर महिला थाना से श्रीमती मंजुला चौहान, महिला एवं बाल विकास से श्री देवेन्द्र गोठी ग्रामीण जन एवं बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments