शासकीय महाविद्यालय मक्सी में सांस्कृतिक एवं अकादमिक गतिविधियों संपन्न

मक्सी में सांस्कृतिक एवं अकादमिक गतिविधियां संपन्न*


राधेश्याम देवड़ा
मक्सी में सांस्कृतिक एवं अकादमिक गतिविधियां संपन्न* शाजापुर मक्सी श्री कुशाभाऊ ठाकरे स्मृती शासकीय महाविद्यालय मक्सी में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के परिपालन में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित सप्ताह मना कर आयोजित की गई ।कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य व स्टाफ द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कियागया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुनील वागले द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने भारत की संस्कृति शिक्षा प्रणाली पर विचार प्रकट किए व कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता प्राचीन भारत की शिक्षण परंपरा विषय पर एवं निबंध ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय मनीषियों का योगदान विषय पर आयोजित की गई ।इसके अतिरिक्त भारतीय संस्कृति आधारित विभिन्न प्रांतो के एकल लोक नृत्यों की भी छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।साथ ही लोक गायन, पोस्टर प्रतियोगिता में अपनी कल्पना शक्ति अद्भुत रंग संयोजन के माध्यम से प्राचीन गुरुकुल को उभारा ।भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के माध्यम से उन्हें भारतीय संस्कृति की जानकारी दी गई व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक समिति में प्रो लाखन सिंह कुशवाह, डॉ विनीता परमार एवं श्री हेमंत डबरिया थे। प्रतियोगिताओ में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी जिला स्थल पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।कार्यक्रम का संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा प्रभारी डॉ अपर्णा जैन ने किया एवं आभार डॉ सौदान सिंह मकवाना ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के प्रो समीर खान, राहुल कुमरावत, मदनलाल, जगदीश देवड़ा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments