*लायंस क्लब मक्सी ने शासकीय कन्या स्कूल की छात्राओं का निशुल्क नेत्र परीक्षण करवाया
*
लायंस क्लब मक्सी ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत जो 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक हर साल मनाया जाता है, शासकीय कन्या स्कूल की छात्राओं का निशुल्क नेत्र परीक्षण मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल में ले जाकर करवाया। लायंस क्लब मक्सी द्वारा नेत्र परीक्षण के बाद छात्राओं को चश्मा बनवाकर देना और आई ड्रॉप का भी वितरण किया जाएगा।
लायंस क्लब मक्सी के प्रथम उपाध्यक्ष लायन राम प्रसाद पाटीदार, सचिव मयंक काबरा के साथ वरिष्ठ लायन प्रकाश भावसार उपस्थित थे।
0 Comments