जिले के सबस्पेक्टर दीपेश व्यास का हुआ प्रमोशन बने टीआई
मक्सी उपद्रव के पश्चात अभी मक्सी नगर में दे रहे हैं सेवाएं पूर्व में भी मक्सी थाने पर पदार्थ रह चुके हैं श्री व्यास
राधेश्याम देवड़ा शाजापुर/ मक्सी
पुलिस मुख्यालय भोपाल के सब इंस्पेक्टर की प्रोन्नति सूची जारी की गई है जिसमें 47 पुलिस कर्मियों को उपनिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। सूची में अभी वर्तमान में मक्सी में सेवाएं दे रहे दीपेश व्यास को उनके पुलिस थाने के कर्मचारियों और नगरवासियों के द्वारा मक्सी में पूर्व में भी बेहतर तरीके से पेश किए गए उनके कार्य को लेकर श्री व्यास का स्वागत सत्कार किया गया प्रमोशन हो रहे श्री दीपेश व्यास को मक्सी टीआई भीमसिंह पटेल और मक्सी पुलिस के स्टाफ तमाम स्टाफ जनों ने मुंह मीठा करवा कर बधाई शुभकामना प्रेषित की उनके आईटीआई बनने पर प्रेस क्लब मक्सी एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारी ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की
0 Comments