सारंगपुर में पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा मीडिया को दी जानकारी

सारंगपुर में पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा टीम न्यूज़ आजकल) सारंगपुर में गत दिनों अपने 9 वर्षीय बेटे के साथ स्कूटी पर बैठे पत्रकार सलमान अली की बीच 👉लिंक को काफ़ी कर यूट्यूब पर क्लिक कर देखें पत्रकार वार्ता सारंगपुर थाने की👇 https://youtu.be/2rcxT_YG7Zo?si=DHTQqlsb25pkkF53 बाजार में गोली मारकर अज्ञात आरोपियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की स्वयं राजगढ़ एसपी इस मामले में लगातार मॉनिटरिंग करते रहे पुलिस के द्वारा दर्जनों सीसीटीवी कैमरे देखे गए व कई कॉल डिटेल भी खंगाली अंततः इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बाकी की तलाश जारी है यह मामला पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है सारंगपुर पुलिस थाने पर आयोजित हुई प्रेस वार्ता में एसडीओपी अरविंद सिंह ने मामले की संपूर्ण जानकारी मीडिया कर्मियों को दी मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक को भी जप्त कर लिया है उन्होंने बताया कि फरियादी अजीम पिता अजीज खा नि० किडी रोड सांरगपुर, द्वारा थाना सारंगपुर पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.09.24 को रात्रि करीबन 08:30 से 08:50 बजे संदेही युनुस मास्टर, संदेही अब्दुल रहीम, सरफराज, संदेही सलमान, संदेही फारूख काला, संदेही शाहरूख द्वारा मेरे भाई सलमान अली पिता अजीज अली उम्र 35 साल की नेहरू पार्क शासकीय अस्पताल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सारंगपुर मे उपरोक्त संदेहियान के विरूद्ध अपराध क्रमांक 528/24 धार 103 (1), 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Post a Comment

0 Comments