पेंशनर्स के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 36 वृद्ध पेंशनर की जांच और उपचार हुआ।_



राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर पेंशनर्स एसोसिएशन शाजापुर की ओर से जिला चिकित्सालय शाजापुर के ट्रामा सेंटर पर पेंशनर्स और उनके परिवार के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार के लिए शिविर का आयोजन हुआ । शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन डा. मनोहर जोशी ने किया। इस शिविर में पूर्व विधायक श्री पुरूषोत्तम चंद्रवंशी, डा. जेपी शर्मा, डा. मनोज पंचोली सहित अनेक डाक्टर्स एवं चिकित्सा टीम उपस्थित थी। शिविर के दौरान 36 पेंशनर्स की जांच एवं उपचार किया गया।
पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र रिणवा ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट और प्रभावी स्तर की सेवा देने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. सीमा बड़िया और उनके स्टाॅफ का एसोसिएशन की ओर से पूर्व विधायक श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी ने स्वागत कर सम्मानित किया।
उक्त शिविर की व्यवस्था में सहयोग के लिए पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि डा. जगदीश भावसार, विष्णुप्रसाद शर्मा, मनोहरलाल सोनी, रामचंद्र चौहान, मनोहरलाल राय, शंकरलाल शर्मा, योगेन्द्र श्रीवास्तव, मनोहरलाल श्रीवास्तव, रतनलाल चोहान आदि उपस्थित थे।
0 Comments