विजेता भाजपा के अभ्यर्थी श्री महेंद्र सिंह सोलंकी को प्रमाण पत्र प्रदान

लोकसभा निर्वाचन के परिणाम की घोषणा ---- संसदीय क्षेत्र देवास के लिए श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी निर्वाचित घोषित ---- लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए संसदीय क्षेत्र 21-देवास (अजा) की आज संपन्न हुई मतगणना के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी को निर्वाचित घोषित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के श्री सोलंकी को कुल 9 लाख 28 हजार 941 मत प्राप्त हुए, जबकि निकट्तम प्रतिद्वंदी अभ्यर्थी इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री राजेन्द्र राधाकिशन मालवीय को 5 लाख 3 हजार 716 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार श्री सोलंकी ने निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री राजेन्द्र राधाकिशन मालवीय को 4 लाख 25 हजार 225 मतो से पराजित किया। संसदीय क्षेत्र 21-देवास के लिए जिला मुख्यालय शाजापुर, देवास, सीहोर एवं आगर में प्रातः 8.00 बजे से मतगणना शुरू हुई। संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अंतर्गत सीहोर जिले की विधानसभा 157-आष्टा, आगर-मालवा जिले की 166-आगर, शाजापुर जिले की 167-शाजापुर, 168-शुजालपुर एवं 169-कालापीपल, देवास जिले की 170-सोनकच्छ, 171-देवास एवं 172 हाटपिपल्या आती है। जिला मुख्यालय शाजापुर में मतो की गणना प्रातः 8.00 बजे शुरू हुई। 169-कालापीपल की मतगणना के लिए बनाए गए कक्ष में सबसे पहले डाकमत पत्रो की गणना शुरू की गई। साथ ही विधानसभा क्षेत्रो की ईव्हीएम की मतगणना का कार्य प्रातः 8.30 बजे से शुरू हुआ। ---------- विजेता अभ्यर्थी श्री सोलंकी को प्रमाण पत्र प्रदान
---------- लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए संसदीय क्षेत्र-21 देवास (अजा) के लिए निर्वाचन में विजय प्राप्त करने वाले भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी को रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। Election Commission of India Chief Electoral Officer Madhya Pradesh #LokSabhaElections2024 #GeneralElections2024 #Election2024 #shajapurelection2024 #shajapur #MP

Post a Comment

0 Comments