#LokSabhaElections2024
औद्योगिक इकाइयां और व्यापारी अपने शत प्रतिशत कर्मचारियों से मतदान करवाएं : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
_______________________________________
मतदाता जागरूकता के लिए औद्योगिक इकाइयों द्वारा किए जा रहे दोगुने वेतन, सेल्फी पॉइंट्स, मतदाता जागरूकता संबंधी सामग्रियों के विक्रय के प्रयास



_______________________________________
कलेक्टर श्री सिंह ने मताधिकार का प्रयोग करने का दिलाया संकल्प
_______________________________________
उज्जैन / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि जिले की समस्त औद्योगिक इकाइयां और व्यापारी अपने शत प्रतिशत कर्मचारियों से मतदान करवाएं। कलेक्टर श्री सिंह शुक्रवार को प्रशासनिक संकल्प भवन में आयोजित औद्योगिक और व्यापारी वर्ग की निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए 13 मई को प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। औद्योगिक इकाइयों और अन्य कार्यों में संलग्न श्रमिकों को मतदान करने के लिए संवैतनिक अवकाश दिया गया है। औद्योगिक इकाई और व्यापारिक वर्ग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनके हर कर्मचारी द्वारा संवैतनिक अवकाश का उपयोग मतदान करने के लिए किया जाएं। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से मतदाता जागरूकता के संबंध में उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली।
डी मार्ट द्वारा बताया गया कि मतदान करने पर उनके कर्मचारियों को उस दिन के वेतन का दुगूना भुगतान किया जाएगा। श्री पेकर्स द्वारा बताया गया कि मतदाताओं को जागृत करने के लिए सैलरी अकाउंट्स मतदान केंद्रों पर लगाएं जायेंगे। अमूल द्वारा बताया गया कि 13 मई मतदाता जागरूकता के संदेशों को दर्शाएं गए दुग्ध सामग्रियों के पाउचों का विक्रय किया जाएगा। लघु उद्योग भारती संघ श्रमिकों को घर-घर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे कलेक्टर श्री सिंह ने औद्योगिक इकाइयों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और समन्वित प्रयासों से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी को 13 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प भी दिलाया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप श्री मृणाल मीणा, सहायक नोडल श्री सिद्दीकी , महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री अतुल वाजपाई सहित ग्रेशिम बेस्ट लाइफ ,अमूल, श्री पैकर्स, जेके सीमेंट, डी मार्ट कास्मोस इत्यादि औद्योगिक और व्यापारिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Election Commission of India
Jansampark Madhya Pradesh
#MeraPehlaVoteDeshKeLiye
#ujjainvotes
#IVoteForSure
#LokSabhaElections2024
#GeneralElections2024
#DeshKaGarv
#LokSabhaElections2024
0 Comments