शासकीय महाविद्यालय मक्सी में प्रवेश प्रारंभ

*शासकीय महाविद्यालय मक्सी में प्रवेश प्रारंभ* श्री कुशा भाऊ ठाकरे स्मृति शासकीय महाविद्यालय मक्सी में सत्र 2024 -25 में स्नातक स्तर पर बी.ए. प्रथम वर्ष में नवीन प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। इसके अन्तर्गत महाविद्यालय द्वारा वर्तमान सत्र में हायर सेकंडरी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कालेज चलो अभियान के माध्यम से विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को महाविद्यालय के पाठ्यक्रमों व शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्नातक उपाधि 1/2/3/ 4 वर्षीय पाठ्यक्रम महाविद्यालय में संचालित है ।इतिहास ,राजनीति विज्ञान , समाजशास्त्र ,हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य अर्थशास्त्र, भूगोल आदि मुख्य विषयों के साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रम व्यक्तित्व विकास , पोषण एवं आहार, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, बागवानी,जेविक खेती आदि उपलब्ध हैं ।शासन की छात्रवृत्तियां व प्रोत्साहन राशि विद्यार्थियों को प्रदान की जाती हैं ।महाविद्यालय सर्वसुविधा युक्त ,हरियाली से आच्छादित , सुरक्षित अनुकूल स्थाई भवन में संचालित है ।विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु मूल्य संवर्धित ,कौशल विकास ,रोजगार परक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यशाला एवं कक्षाएं समय समय पर आयोजित की जाती है। शैक्षणिक भ्रमण के द्वारा भी उन्हें ज्ञानोपयोगी जानकारी दी जाती है।स्वामी विवेकानंद करियर प्रकोष्ठ के माध्यम से रोजगारोन्मुखी मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। शैक्षणिक के साथ सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां भी समय समय पर आयोजित की जाती है। प्रवेश लेने की प्रक्रिया मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हो रही है। ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 1 मई से प्रारंभ हो गई है।

Post a Comment

0 Comments