
अभ्यर्थी डाकमत पत्र के लिए गणना एजेंट नियुक्त कर सकेंगे
शाजापुर, 23 मई 2024/ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 21-देवास (अ.जा.) में समाविष्ट विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा, 166-आगर, 167-शाजापुर, 168-शुजालपुर, 169-कालापीपल, 170-सोनकच्छ, 171-देवास एवं 172- हाटपिपलिया निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतगणना के लिए तारीख, समय और स्थान की सूचना अभ्यर्थियों को दी जा चुकी है।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने अभ्यर्थियों से गणना एजेण्ट नियुक्त करने के लिए फोटो सहित सूची मतगणना के लिये नियत तिथि 04 जून 2024 के तीन दिन पूर्व 31 मई 2024 की शाम 5.00 बजे तक विधानसभा सेगमेंट क्षेत्र के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा के लिये बीस+एक एवं विधानसभा क्षेत्र 167-शाजापुर के लिए अठारह+एक एवं अन्य संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की शेष 06 विधानसभा सेगमेंट के लिए चौदह+एक गणना एजेन्ट नियुक्त कर सकते हैं। रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर डाकमत पत्र की गणना के लिए आठ टेबल लगायी जायेगी, जिस पर सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र के प्राप्त डाकमत पत्र+ईटीपीबीएस की गणना की जायेगी, डाकमत पत्र के लिए गणना एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। मतगणना हॉल में केवल उन्हीं गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश करने की अनुमति दी जा सकेगी, जिनके पास रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किये गये फोटो युक्त पहचान पत्र होंगे
0 Comments