फरार तीन आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रूपये का ईनाम
शाजापुर, 24 मई 2024/ शाजापुर जिले के शुजालपुर सिटी थाने में पंजीबद्ध अपराध के फरार 03 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए या उन्हें पकड़वाने में मदद करने या पकड़ने पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने 10-10 हजार रूपये के नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुजालपुर सिटी थाने में पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 173/2024 धारा 307, 324, 323, 294, 506, 427 एवं 34 के फरार आरोपीगणों में खाराकुआं शुजालपुर सिटी निवासी शाकीर उर्फ पन्नी पिता शफीक पटेल, टीपु पिता सफीक पटेल तथा शफीक पटेल पिता रसुल पटेल की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने 10-10 हजार रूपये का नगद ईनाम घोषित किया है। सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।
0 Comments