उज्जेन तहसील कार्यालय का कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया औचक निरीक्षण _______________________________________ लापरवाही पर पटवारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

तहसील कार्यालय का कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया औचक निरीक्षण _______________________________________ लापरवाही पर पटवारी को निलंबित करने के दिए निर्देश
_______________________________________ उजजैन / प्रशासनिक संकुल भवन स्थित तहसील कार्यालय उज्जैन ग्रामीण का गुरुवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तहसीलदार न्यायालय में नामांतरण, बटवारा सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने अलमारी में रखें राजस्व प्रकरणों को भी रैंडमली निकालकर उनके निराकरण की स्थिति को बारीकी से देखा। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण न करने और राजस्व अभिलेखों का व्यवस्थित संधारण नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और तहसीलदार ग्रामीण को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही पटवारी रिपोर्ट देने में लापरवाही पर पटवारी दाऊदखेड़ी श्री सुमरत रावत को निलंबित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सीमांकन के सभी प्रकरणों की डेट निश्चित कर निराकरण कराएं और उसकी रिपोर्ट दी जाएं। 3 माह से अधिक लंबित प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करें। प्रकरणों की स्थिति निर्धारित प्रारूप में मेंटेन की जाएं। उन्होंने तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा क कार्यालय आने वाले आमजनों की समस्याओं का भी पूरी संवेदनशीलता से निराकरण किया जाए। Jansampark Madhya Pradesh Election Commission of India

Post a Comment

0 Comments