सायबर अपराधों के संबंध में एडवायजरी

रखें ताकि अपनी अनुमति के बगैर कोई व्यक्ति आपको किसी ग्रुप में न जोड़ सके। 3. अपने व्हाट्सएप / टेलीग्राम आदि में सेटिंग में जाकर ऑटो डाउनलोड को बंद करें, जिससे जब तक आप न चाहें तब तक किसी भी प्रकार की कोई तस्वीर तथा वीडियो आपके मोबाईल में डाउनलोड न हो सके। 4. ऐसे ग्रुपों को छोड़ दें जिनमें इस तरह की सामग्री आती है तथा उस ग्रुप के मेंबर्स को भी जानकारी दें कि यह उनके लिये कितना खतरनाक हो सकता है। 5. ऐसी किसी भी वेबसाइट को विजिट न करें न ही किसी एप्लीकेशन को इस्टाल करें जहां चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री हो । 6. यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है या आपको किसी तरह की सायबर अपराध की जानकारी मिलती है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या Cyber Crime Help Line (Toll Free) नम्बर 1930 पर करें।

Post a Comment

0 Comments