8 मिनट में 200 सवाल हल कर मक्सी के बच्चों ने जीता चैंपियन का ख़िताब

8 मिनट में 200 सवाल हल कर मक्सी के बच्चों ने जीता चैंपियन का ख़िताब
मक्सी। यूसीमास मध्यप्रदेश द्वारा 19 वी राज्य स्तरीय अबेकस एंड मेन्टल अरिथमेटिक कॉम्पिटिशन 27 से 28 अप्रैल को इंदौर में आयोजित की गई । दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में राज्य के 85 नगरो से 4500 से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपना मेन्टल अरिथमेटिक व गणित के सवालो को चुटकी में हल करने का अद्भुत कौशल दिखाया। प्रतियोगिता मे नगर की संस्था श्री अबेकस एकेडमी के 77 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता 6 चरणों में संपन्न हुई, जिसके प्रत्येक चरण में लगभग 800 विद्यार्थियों ने एक साथ प्रश्न-पत्र हल किया । प्रश्न-पत्र में 200 प्रश्न पूछे गए, जिसमे जोड़-घटाव, गुणा-भाग के प्रश्नों का समायोजन रखा गया था। प्रतियोगिता से प्राप्त परिणामों में सोनल मंडलोई एवं वेदिका मंडलोई चैम्पियन, अंशुल पटेल एवं अनुराग पटेल फर्स्ट रनरअप, अभिनंदन मंडलोई एवं ज्योतिराज मंडलोई थर्ड रनरअप, हिमांशु देथलिया एवं सुजीत मंडलोई फिफ्थ रनरअप रहे। वहीं आरोही यादव, अदिति लोधी, अनिकेत मालवीय, अनवी पाटीदार, अर्नव सोनी, दिव्यांशु मंडलोई, गौरव मंडलोई, जयश्री मंडलोई. केशव पटेल, ख्याति द्विवेदी, कृष्णा जलोदिया, मधुर भावसार , नैतिक शिवहरे, निकुंज पाटीदार, निर्भय मंडलोई, ओम पटेल, पारस जाधव, परिधि सेन, पृथ्वी सिंह सोलंकी, प्रियल परमार, राजधर देथलिया, रिचा डेविड, रिधिमा देथलिया, रिषिता पटेल, सागर पटेल, शोर्य मंडलोई एवं तनमय पटेल ने मेरिट सूचि में स्थान बनाया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र अदिति मंडलोई, आयुष्मान पटेल, आदर्श पटेल, आदित्य पटेल, अक्षत मंडलोई, अरिहंत मालवीय, अनिषा मंडलोई, अंश मंडलोई, अर्शील खान, अविराज मंडलोई, भव्य सुनानिया, दक्ष मंडलोई, दर्श भावसार, दिव्यांशी मंडलोई, हर्ष शर्मा, हर्षद पटेल, हर्षवर्धन मंडलोई, कृष्णा शिवहरे, मोहित सिंह, प्रियांशु चौधरी, पुलकित वर्मा, रुद्रांश निगवाल, सरस्वती पटेल, शशांक चावड़ा, शोर्य परिहार, सोहम परिहार, वैभव पटेल, वैदिश भावसार, यश मंडलोई, आबान खान, अवध भावसार, भविष्य पटेल, दिव्य पाटीदार, हार्दिक सुनानिया, हितवी कोठारी, मधुर सोनी, मयंक ठाकुर, मोनित पाल, मुकुंद सोनी, नैतिक पटेल, प्रियांशु पटेल, साक्षी मंडलोई को मक्सी सेंटर से प्रशंसा पत्र प्रदान किये जाएंगे।श्री अबेकस एकेडमी के डायरेक्टर राहुल वर्मा ने बताया कि यूसीमास मक्सी के बच्चे विगत 10 वर्षों से राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नगर का नाम रोशन कर रहे है एवं राज्य स्तर प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थी यूसीमास कि इसी वर्ष दिल्ली में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में शामिल होंगे कोर्स इंस्ट्रक्टर अतुल सर ने बताया कि यह एक संपूर्ण बौध्दिक विकास प्रोग्राम है जिसकी सहायता से बच्चों के मष्तिष्क का संपूर्ण विकास किया जाता है। संस्था के द्वारा सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Post a Comment

0 Comments