भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति युवा भारत किसान सेवा समिति तहसील शाजापुर तहसील बैठक का हुआ आयोजन


राधेश्याम देवड़ा



 भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति युवा भारत किसान सेवा समिति तहसील शाजापुर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश कि तहसील बैठक का आयोजन पाटीदार धर्मशाला ग्राम झोंकर में किया गया। 

जिसमें ग्राम समिति का गठन किया गया। बैठक में श्री बाबूलाल जी गोयल जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति,श्री प्रमोद जी वैद्य तहसील प्रभारी पतंजलि योग समिति शाजापुर, श्री कमल जी पाटीदार तहसील प्रभारी किसान सेवा समिति शाजापुर श्री राजेन्द्र जी शर्मा जिला प्रभारी सोशल मिडिया, का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

योग कक्षा विस्तार, एवं ग्राम समिति का निर्माण किया गया।

Post a Comment

0 Comments