लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित
राष्ट्रीय एकता दिवस परेड–2025 में मध्यप्रदेश पुलिस के 334 जवानों की टुकड़ी अदम्य उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के साथ शामिल हुई।
इस टुकड़ी का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीति राजेश दंडौतिया द्वारा किया गया — जो राष्ट्र की एकता और महिला शक्ति का गर्वपूर्ण प्रतीक बना।
हर कदम पर गूंजा संदेश —“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संकल्प.
यह सहभागिता मध्यप्रदेश पुलिस की उस अटूट प्रतिबद्धता का सजीव उदाहरण है,
जो राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा के प्रति समर्पित है।
इस अवसर पर केवड़िया में उपस्थित डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा ने उत्कृष्ट मार्च पास्ट पर उन्हें बधाई देकर उत्साहवर्धन किया गया...👏🏻💐
#Mppolice
#UNITYDAYMPPOLICE
#Runforunity
#RashtriyaEktadiwas2025
#SardarPatel150
#Ektadiwasbharat
#ekbharatshreshthbharat @hmoindia
@cmmadhyapradesh @drmohanyadav51 @jansamparkmp @mohdept
0 Comments