------
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप किसानों को उनकी सोयाबीन उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा भावांतर योजना शुरू की गई है। सोयाबीन उपार्जन के लिए देवास जिले की मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। जिले के किसानों द्वारा उत्साह से अपनी सोयाबीन की उपज का विक्रय भावांतर योजना अंतर्गत कर रहे हैं।
मंडी सचिव श्री एके परिहार ने बताया कि कृषि उपज मंडी देवास भावांतर अंतर्गत अब तक कुल 3003 किसानों द्वारा अब तक 58 हजार 610 क्विंटल सोयाबीन विक्रय की गई है। भावांतर पंजीयन के अंतर्गत किसानों की पंजीयन त्रुटियों को उपसंचालक कृषि विभाग से सामंजस्य स्थापित कर मंडी द्वारा विशेष हेल्प डेस्क स्थापित कर मण्डी प्रवेश द्वार पर ही पंजीयन सुधार का कार्य किया जा रहा है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए, छायादार स्थान, बैठने की व्यवस्था एवं तोलकांटा ओर निलामी प्रक्रिया की सभी व्यवस्थाए सुव्यिस्थित रूप से संचालित की जा रही है। साथ ही प्रत्येक मण्डी में स्थापित हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित कर्मचारी किसानों को योजना से सबंधित जानकारी एवं आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
0 Comments