फेक पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश

फेक पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश
शाजापुर, 22 अप्रैल लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए जिले में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू है। आज अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये नाम निर्देशन पत्र के संबंध में सोशल मीडिया फेसबुक पर राजेश नायक द्वारा “अजब-गजब” फेक पोस्ट की गई है। फेक पोस्ट के विरूद्ध जनसम्पर्क के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा -188 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा कोई फॉर्म नहीं पकड़ा था, बल्कि फॉर्म रिटर्निंग को प्रस्तुत करने के लिए बताया जा रहा था। फेसबुक पर राजेश नायक द्वारा की गई पोस्ट फेक है। फोटो से भी प्रदर्शित हो रहा है, कि सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने फॉर्म पकड़ा नहीं था। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री बाफना ने सोशल मीडिया फेसबुक पर राजेश नायक द्वारा की गई पोस्ट झूठी है एवं उसके द्वारा सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर खबर प्रसारित की गई है। फेक पोस्ट डालने वाले राजेश नायक के विरूद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-188 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

Post a Comment

0 Comments