पेयजल की समस्या पर विभागीय अधिकारी सतत निगाह रखें- कलेक्टर सुश्री बाफना

पेयजल की समस्या पर विभागीय अधिकारी सतत निगाह रखें- कलेक्टर सुश्री बाफना

राधेश्याम देवड़ा

शाजापुर, 12 अप्रैल/ जिले में पेयजल की समस्या पर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी सतत निगाह रखें। फील्ड में भ्रमण के दौरान पेयजल समस्या की भी समीक्षा करें। जिन ग्रामों में पेयजल समस्या हो वहां निजी क्षेत्र के नलकूपों का भी अधिग्रहण कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति की समीक्षा के दौरान दिये। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, डिप्टी कलेक्टर एवं सीईओ जनपद पंचायत शाजापुर श्री राजकुमार हलधर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री विजय सिंह चौहान, आरईएस श्री मुरलीधर अहिरवार, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री एसएन वर्मा, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा गंगारे, सीईओ जनपद पंचायत शुजालपुर श्रीमती रूषाली पोरस, कालापीपल श्री राजकुमार मण्डल एवं मो. बड़ोदिया श्री अमृत राज सिसोदिया सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित थे।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने जनपद पंचायतों के सीईओ एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को भी निर्देश दिये कि वे पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों का भ्रमण करें और समस्या का निदान कराएं। इस मौके पर कलेक्टर ने जिले के समस्यामूलक ग्रामों की समीक्षा की।

Post a Comment

0 Comments