12 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्टर ने पीपीओ वितरित किए

12 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को कलेक्टर ने पीपीओ वितरित किए

राधेश्याम देवड़ा

शाजापुर, 12 अप्रैल / कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज 12 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेशवितरित किए। सभी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का कलेक्टर ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंटकर स्वागत किया और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी।   

प्रशासन को अपना अमूल्य समय देकर सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों को कलेक्टर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करें।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए श्री पूनम चंद यादव, श्री महेन्द्र पाल सिंह, श्री नारायण सिंह पंवार, श्री विरेन्द्र कुमार मण्डलोई, श्री देवेन्द्र सिंह बेहरावत, श्री शिवनारायण मालवीय, श्री बलदेवसिंह चौहान, श्रीमती राजेन्द्र अहलुवालिया, श्रीमती कुसुम चौहान, श्री नरबत सिंह सिसोदिया, श्री विक्रम सिंह कलमोदिया एवं श्री दिलीप राव देशमुख का शॉल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ जिला कोषालय एवं पेंशन अधिकारी श्री जीएल गुवाटियासहायक पेंशन अधिकारी श्री किशोर पाटीदारसहायक पेंशन अधिकारी श्री प्रशांत यादव भी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments