सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशा - निर्देश

सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशा - निर्देश
लोकसभा निर्वाचन - 2024 के तहत भोपाल लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-19 के सामान्य प्रेक्षक श्रीमती रूबल अग्रवाल सहित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा जिला निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा - निर्देश दिये।उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांति पूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह सहित सभी एडीएम, एसडीएम एवं समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। सामान्य प्रेक्षक श्रीमती रूबल अग्रवाल ने कहा कि वे निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत, सुझाव और सहयोग के लिए उपलब्ध है। सामान्य प्रेक्षक ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मतदान केन्द्रों की जानकारी लेते हुए संवेदनशील सामान्य मतदान केन्द्रों में मतदान दलों को पहुंचाने के लिए व्यवस्था की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा - निर्देश दिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों से प्रेक्षक को अवगत कराया। सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाचन संबंधी नोडल अधिकारी जिसमें विडियो निगरानी, विडियो अवलोकन, व्यय अनुवीक्षण, नियंत्रण कक्ष, मतदान सामाग्री वितरण, नोडल अधिकारी ईव्हीएम, एमसीसी, डाकमत पत्र और एमसीएमसी, वेबकास्टिंग, सीवीजील, माईक्रो आर्ब्जवर इत्यादि से जानकारी लेते हुए लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिये।

Post a Comment

0 Comments